हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में महिला के साथ उसके ससुर ने अभद्रता कर दी। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं सास ने महिला की चार वर्षीय पुत्री के ऊपर गर्म चाय डाल दी। मौके पर पहुंचे पति के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीडि़त महिला ने बताया कि उसके सास-ससुर उसे घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार रात उसके मकान पर लगी उसकी नेम प्लेट किसी ने हटा दी। इस संबंध में सास ससुर से पूछताछ की तो उन्होंने अभद्रता की। विरोध करते हुए ससुर ने हाथापाई की और महिला के कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान पीडि़ता की चार साल की बेटी ने ससुर को रोकने का प्रयास किया। इस पर सास ने गर्म चाय मासूम के ऊपर डाल दी, जिससे वह झुलस गई। इसके बाद महिला पर चाकू से वार भी किया गया। इस दौरान महिला का पति तो सास ससुर ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।