News
कलक्टर गंज श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हापुड़ के राजा भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित , भव्य महाआरती का हुआ आयोजन
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-31-21-28-38-679_com.google.android.apps_.photos2-300x149.jpg?resize=300%2C149&ssl=1)
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
गणेश चतुर्थी पर कलक्टर गंज श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापित की गई। इस मौकैं पर भव्य आरती का आयोजन हुआ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलक्टर गंज स्थित श्री संकटमोचन प्राचीन हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिवर्ष भव्य आयोजन होता है। नगर का सबसे बड़ा कार्यक्रम इसी मंदिर में आयोजित होता है। इस वर्ष भी मंदिर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी पर हापुड़ का राजा भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई ।
बुद्धवार की रात कलेक्टर ग़ज में श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से भव्य आरती का आयोजन किया। सभी ने हापुड़ के राजा के जय जयकारे लगाएं।
15 Comments