ऑनलाइन गेम खेलते समय साइबर ठगों ने युवक के खातें से उड़ाए चार हजार रुपए
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवक द्वारा ऑनलाइन गेम खेलते समय साइबर ठगों ने युवक के खातें से चार हजार रुपए उड़ा दिए। मामलें की तहरीर थानें में दी गई है।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव नानपुर निवासी परवीन कुमार ने बताया कि वह रात ऑनलाइन गेम खेल रहा था। तभी उस पर एक विज्ञापन आया, जिसको खोलने पर गेम के लेवल अनलॉक होने थे। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके फोन पर ओटीपी आ गया, उसने ओटीपी डाल दिया, इतने में ही उसके खाते से चार हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर पैसे निकलने का संदेश देख उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने गेम की साइट पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की, लेकिन नंबर नहीं मिल पाया। ठगी का अहसास होने पर उसने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।