ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला गढ़मुक्तेश्वर का महत्व बहुत पुराना है -नरेन्द्र कश्यप,35 लाख श्रद्धालुओं के आनें की सम्भावना -डीएम

हापुड़।

मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ मेला स्थल पर बैठक कर रहे थे बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री जी को अवगत कराया कि लगभग 35लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है l मंत्री जी ने कहा कि 5 वर्ष की आयु से ही मैं इस मेले में आता रहा हूं इसलिए इस मेले से भावनात्मक संबंध है l प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा मेले में बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं प्रबंधन में वृद्धि हुई है पहले मेले में सड़कों और प्रकाश का अभाव था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मेले की गरिमा व सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट बनाया है और इसे राजकीय मेले की मान्यता दी है l उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेले में बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरे प्रयास किए हैं हमारे जीवन में इस मेले का अत्यंत महत्व है पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व अन्य जनपदों से श्रद्धालु इस मेले में आते हैं इस मेले की आयु सीमा 100 वर्षों से अधिक है l इस मेले के प्रति हमारे गंभीरता व जिम्मेदारियां खास होनी चाहिए l जिलाधिकारी द्वारा इस मेले में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं l उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी पिछले 15 दिन से नियमित रूप से जिलों का विभाजन करके सड़कों के की मजबूती हेतु अभियान चला रहे हैं l मेले का प्रवेश मार्ग बहुत अच्छा होना चाहिए और गड्ढा युक्त ना हो अस्थाई मार्गों का भी निर्माण किया गया है l इस मेले में अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र वह कैंप कार्यालय हैं l श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए l माननीय मुख्यमंत्री जी प्रबंधन का बहुत ध्यान रखते हैं मेले में विद्युत व्यवस्था सड़क व्यवस्था व पेयजल संपूर्ण है श्रद्धालुओं के मनोभावों का सम्मान करते हुए अधिकारीगण कार्य करें मेले की व्यवस्था को लेकर जो सुझाव जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा मेला सकुशल संपन्न हो ऐसी मेरी कामना है इस सफलता के अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है अधिकारीगण चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कार्य करें मैं उन्हें अग्रिम बधाई देता हूं तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ही प्रशासन कार्य कर रहा है l
बैठक के उपरांत बैठक के उपरांत मंत्री जी ने कृषि प्रदर्शनी वह खोया पाया केंद्र का भी अवलोकन किया l

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद नागर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, उप जिला अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर मेला अधिकारी विवेक यादव सहित जोनल बस स्टैंड व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे ।

Exit mobile version