एसबीएम स्कूल में मेधावी छात्र चिराग ने किया टॉप
सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को मिली 10 हजार की पुरस्कार राशि
हापुड़। मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल में शनिवार को कक्षा 6 से 8 तक परिणाम घोषित किया गया। इसमें चिराग ने 98.71 फीसदी अंक पाकर विद्यालय टॉप किया, उसे 11 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया। साथ ही सुलेख प्रतियोगिता में शेखर ने बाजी मारी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृदुल दुबे ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है, उन्हें हमेशा देश हित में सोचकर आगे बढ़ना चाहिए। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की सफलता की कुंजी होती है, नकारात्मकता को दिमाग में न लाएं, अपने से बड़ों का आदर करें।
प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 6 में किशोर प्रथम, शुभम द्वितीय, गौरव भाटिया तृतीय रहा। कक्षा 7 में चिराग प्रथम, कौस्तुभ द्वितीय, कृष्णा वर्मा तृतीय रहे। कक्षा 8 में अवी शर्मा प्रथम, तरूण द्वितीय, राघव अग्रवाल तृतीय रहे। चिराग वरिष्ठ ने 98.71 फीसदी अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। प्रथम स्थान पाने वालों को 10 हजार, द्वितीय स्थान पर 5100 और तृतीय स्थान पाने वालों को 3100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय उपयोगकर्ता के लिए उत्कर्ष तोमर व सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय उपयोगकर्ता के लिए उत्कर्ष तोमर व सर्वश्रेष्ठ वादक के लिए रूद्र त्यागी को 2100 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। शत प्रतिशत उपस्थिति वाले 27 छात्रों को 1100 रुपये दिए गए।
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में शेखर सिंह प्रथम, अवि शर्मा द्वितीय, तरूण त्यागी तृतीय रहे। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में ऋषभ त्यागी प्रथम, अभय अग्रवाल और रविकांत द्वितीय, अवि शर्मा तृतीय रहे। छात्रों को आकर्षक ट्रॉफी भी वितरित की गई। इस मौके पर नरेश गर्ग, हर्षवर्धन अग्रवाल, अमरपाल कर सहयोग रहा।
2 Comments