एसएसवी इंटर कालेज में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन

हापुड़।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम
से दिल्ली रोड स्थित इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों का रक्तगट सूची में
पंजीयन कर रक्तगट परीक्षण किया गया,जिसका शुभारंभ कॉलेज प्रधानाचार्य
विजय कुमार गर्ग ने किया एवं रक्तदान का संकल्प लिया गया। जिसमें
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
     जिला संगठन मंत्री सुमित ठाकुर ने विद्यार्थियों को  रक्तदान का
संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर प्रान्त सहमंत्री क्षमा जी,विभाग सह संयोजक
कार्तिक गौड़ नगर मंत्री आकाश शर्मा,छात्र नेता बिट्टू जाटव ,नगर
सहमंत्री धर्मेंद्र,तुषारभरद्वाज, प्रियांशु वर्मा आदित्य अग्रवाल,अनुज
वर्मा उपस्थित रहे

Exit mobile version