हापुड़ । रविवार को एलायंस क्लब हापुड सर्वोत्तम के द्वारा पंचायती गौशाला में गौमाता को चारा खिलाकर सेवा की तथा बच्चों को फल , विस्कुट व शिकंजी आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय अजय बंसल,अध्यक्ष विनोद गुप्ता,सचिव राकेश माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी ,अनिल बाजपेई, रविन्द्र सिंघल, माधव बंसल, आदि मौजूद थे।