fbpx
News

एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम ने आयोजित किया दीपावली मिलन समारोह,दीवाली पर्व हमें प्रीत,प्यार का संदेश देता है – माधव बंसल

हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां श्री चंडी मंदिर रोड स्थित क्रिस्टल पैलेस में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माधव बंसल ने की तथा मंच का संचालन डा अनिल बाजपेई ने किया।
विशिष्ट अतिथि रेखा सिंह ,राकेश माहेश्वरी, अजय बंसल, विनोद गुप्ता,रविंद्र सिंघल,सिमरन गोयल ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
संस्था के अध्यक्ष माधव बंसल ने कहा कि दीवाली प्रकाश का पर्व है ।यह पर्व हमें प्रीत,प्यार का संदेश देता है।
इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई ने कहा दीवाली पर्व पर अनगिनत दीप जलने के बावजूद अंधियारा हंसता हुआ प्रतीत होता है।आओ हम नफरत,द्वेष,ईर्ष्या, डाह,को खत्म कर दिलों में प्रेम के दीप प्रज्वलित करके पूरे जहां को प्रेम के प्रकाश से रोशन करें।
सचिव डा राजेश्वर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा दीवाली होली हमारे दो मुख्य त्योहार हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति को जीवित रखा है।
संजय गोयल एवं महावीर वर्मा ने कहा दीवाली हर्ष उल्लास एवं असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है।
राकेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता,अजय बंसल,रविंद्र सिंघल,सिमरन गोयल ने कहा दीवाली पर्व हम सभी को स्नेह के बंधन से जोड़ता है।
इस अवसर पर प्रमोद जिंदल ,ललित गोयल,सुनील शर्मा,दिनेश माहेश्वरी,संजय गोयल,राजेंद्र,सुनील गोयल,महावीर वर्मा,अमित रस्तोगी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: