नया मतदाता बननें के लिए अब घर बैठे क्यूआर कोड के जरिये भी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन ,मैं हूं ना थीम पर क्यूआर कोड जारी
नया मतदाता बननें के लिए अब घर बैठे क्यूआर कोड के जरिये भी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन ,मैं हूं ना थीम पर क्यूआर कोड जारी
हापुड़
हापुड़ नए वोटर को मतदाता बनने के लिए अब बूथों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब घर बैठे क्यूआर कोड के जरिये भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच और त्रुटि को भी ऑनलाइन सही करा सकेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए 27 अक्तूबर को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक रखी गई है। इस अवधि में 4, 5, 25, 26 नवंबर और 2 व 3 दिसंबर को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा।
पुनरीक्षण कार्य को हाईटेक बनाने हुए निर्वाचन आयोग की ओर से मैं हूं ना थीम पर क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसमें मतदाता स्वयं क्यूआर कोड स्कैन कर मतदाता वोटर लिस्ट में स्वयं के होने व न होने की पुष्टि कर सकेंगे। सूची में नाम न होने की स्थिति में क्यूआर कोड के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि भावी मतदाताओं के साथ साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का पूरा लाभ वर्तमान मतदाताओं को मिले, इसके लिए जरूरी है कि वर्तमान मतदाता वोटर लिस्ट में समय से अपने नाम की जांच कर लें। मतदाताओं को ऑनलाइन पंजीकरण करने में सुविधा के लिए सीईओ यूपी वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर्स ईसीआई गवर्नमेंट क्यूआर कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराया गया है