एलायंस क्लब हापुड़ गगन का मनाया गया अधिष्ठापन समारोह,अध्यक्ष सुधीर जैन,सचिव सुनील शर्मा,कोषाध्यक्ष ललित गोयल निर्वाचित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एलायंस क्लब हापुड़ गगन का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
अधिष्ठापन अधिकारी डा. आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर जैन,सचिव सुनील शर्मा,कोषाध्यक्ष ललित गोयल, पी. आर.ओ. नितिन गुप्ता,सहसचिव सचिन अग्रवाल,एवं उपाध्यक्ष आदित्य गर्ग को उनके पद की शपथ दिलाई।श्रीमती बाजपेई ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यक्ष सुधीर जैन के नेतृत्व में संस्था ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी।

इस अवसर पर
सुधीर जैन , सुनील शर्मा,एवं ललित गोयल ने कहा कि शिक्षा एवं स्वाथ्य के क्षेत्र में वे मिलकर कार्य करेंगे।पर्यावरण के क्षेत्र में भी बहुत कार्य किया जाना है।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद गुप्ता ने कहा फरवरी माह में एलायंस क्लब के हापुड़ नगर के अन्य छह क्लबों के सहयोग से कुछ गरीब लड़कियों की शादी का प्रबंध किया जाना प्रस्तावित है।

विशिष्ट अतिथि डा. पराग शर्मा ने कहा कि एक डाक्टर का जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित होता है । उनका प्रयास है कि जिन मेडिकल सुविधाओं के लिए मरीजों को दिल्ली या नोएडा जाना पड़ता है। वो सुविधाएं हापुड़ में ही उपलब्ध हों।

पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा.अनिल बाजपेई ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि एलायंस क्लब बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हुआ है। कई लोगों के द्वारा संस्था को ज्वाइन करना इस बात की पुष्टि करता है।ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्यता लें यह भी संस्था का उद्देश्यों में एक है।

विशिष्ट अतिथि शालू गोयल एवं वी डी जी रेखा सिंह ने कहा एलायंस क्लब सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है।

इस अवसर पर अनुज माहेश्वरी ,आदित्य गर्ग,सचिन अग्रवाल एल आई सी वाले,सचिन सिंघल,योगेश भारती गोयल,अनिल गर्ग,सुनील गर्ग,ललित गोयल,सुनील शर्मा ,सुधीर जैन,डा.अनिल बाजपेई,अनुराग गर्ग,नितिन गुप्ता,डा विपिन गौड़,कपिल बंसल,पंकज अग्रवाल,विनीत गर्ग,का सहयोग रहा।
सुनील गुप्ता डा राजेश्वर,सुनील कंसल,मौजूद थे।

Exit mobile version