एमके फैजी की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

एमके फैजी की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। सोशल डेमोक्क्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

एसडीपीआई के प्रांतीय उपाध्यक्ष हारून साहिल ने कहा कि एसडीपीआई भारत की अकेली ऐसी पार्टी है जो केंद्र और राज्य सरकारों की जन विरोधी आलोकतांत्रिक वह असंवैधानिक नीतियों का खुलकर विरोध करती है। दलितों पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों मुसलमानो ईसाइयों सिखों बौद्धों के दमनात्मक रवैये के खिलाफ एसडीपीआई ने हमेशा आवाज बुलंद की है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बिल को जेपीसी द्वारा जबरिया मंजूरी दिए जाने के विरोध में एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी द्वारा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बक्फ बिल का विरोध करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके नतीजे में पूरे देश में इस असंवैधानिक बिल के खिलाफ जबरदस्त धरना व प्रदर्शन और रैलियों का आयोजन किया गया था। एमके फैजी साहब की गिरफ्तारी इस असंवैधानिक अलोकतांत्रिक वक्फ बिल का विरोध किए जाने का नतीजा है जो बदले की भावना से और जनता की आवाज को क्रूरतम तरीके से दबाने के लिए उठाया गया कदम है। सरकार के इस बदले की भावना से उठाए गए कदम का एसडीपीबाई विरोध करती है और सरकार को यह साफ संदेश देना चाहती है कि सरकार के इस असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक दमन के द्वारा जनता व विपक्षी दलों के नेताओं को डराया या धमकाया जाना बंद किया जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को तुरंत रिहा किया जाए

Exit mobile version