एनसीसी कैम्प में छवि वशिष्ठ सहित तीन गर्ल्स केडिट्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,किया सम्मानित

धौलाना।संजीव वशिष्ठ।धौलाना विधान सभा के गांव मसूरी में स्थित सुन्दर दीप कालेज में एनसीसी कैडेट कैम्प में उच्च क्षमता का प्रदर्शन करने पर एक भव्य समारोह में कालेज चेयरमैन ने धौलाना निवासी वरिष्ठ पत्रकार संजीव वशिष्ठ की पुत्री छवि वशिष्ठ, गालंद गांव निवासी काजल राघव व तन्नू तोमर को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया ।

कालेज चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल ने बताया तीनो गर्ल्स कैडेट ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया । तीनो बालिकाओं ने कालेज का नाम उच्च स्तर पर रोशन किया है । में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं । इसी तरह उच्च प्रदर्शन करने पर बालक वर्ग में दो युवा केडेटसो को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम आयोजन में मुख्य सहयोग समस्त कालेज प्रबंधन का रहा । इस मौके पर गौरव सचान, मीनाक्षी , उर्वशी, कृतिका, अमित, निकिता अरोड़ा, कविता सक्सेना, डीसी अग्रवाल,टीना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे । वही छवि वशिष्ठ के सम्मानित होने पर पूर्व मन्त्री मुकुल उपाध्याय, कोंग्रेस से गाजियाबाद लोक सभा चुनाव लड़ी डोली शर्मा, पूर्व प्रदेश संगठन मन्त्री सतीश शर्मा, जिला महासचिव दीपक आत्रेय, अरविन्द शर्मा, छवि के बाबा व्यापारी नेता एस एस वशिष्ठ, पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजीव वशिष्ठ, पंडित के के शर्मा, बालाजी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजेय भारद्वाज व्यास, डीजीसी सत्यपाल तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम गुप्ता, सुशील चन्द शर्मा, प्रशान्त प्रकाश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, सुधीर गुप्ता, सुमित गुप्ता, मोनू शर्मा, मनोज कौशिक, 1857 कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शिशोदिया, दिनेश गुप्ता, आदि ने होनहार तीनो बेटियों को बधाई दी है । वही छवि वशिष्ठ ने बताया की वे एयर फोर्स में पायलट बन राष्ट्र सेवा करना उनका ड्रीम है ।

Exit mobile version