हापुड़ (अमित मुन्ना/सौरभ शर्मा)।
हापुड़ देहात पुलिस व एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे पर चोरी की 03 कार, 6 जोडी नम्बर प्लेट, वाई-फाई डिवाइस व भारी मात्रा में वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद किए।थाना हापुड़ देहात पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों सोनू निवासी मौ० व्यापारीयान कस्बा व थाना मुरादनगर , फारूख निवासी ग्राम सोन्दा थाना निवाडी , शहनवाज उर्फ गोलू पुत्र इरफान निवासी बेगमाबाद थाना मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे पर चोरी की 3 कार व भारी मात्रा में वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध उत्तराखण्ड गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में चोरी, आबकारी, आर्म्स एक्ट व हत्या का प्रयास आदि के करीब 2 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश अन्य राज्यों व एनसीआर क्षेत्र से वाहनों को चोरी कर धोखाधडी से वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
अपराध करने का तरीका:-
गिरफ्तार बदमाश विभिन्न जनपद व राज्यों में जाकर रात्रि में गाडियों को चिन्हित करते हैं जो भी गाडियां सुनसान स्थान व शादियों के मौके पर होटल / मैरिज होम के आस-पास खड़े वाहनों में से चिन्हित वाहन का सबसे पहने सायरन बजने वाला तार तोड देते है। इसके बाद अपने उपकरणों की मदद से गाड़ी का लोक तोडकर अपने साथ लाये ECM को गाडी के ECM में लगा लेते है और फिर मास्टर KEY की मदद से गाड़ी को स्टार्ट करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।