एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उड़ाए खातें से दो लाख रूपयें
हापुड़ ।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक किसान के एटीएम बदलकर ठगों ने दो लाख रूपयें खातें से निकाल दिया। रिपोर्ट दर्ज ना होनें पर एफआईआर दर्ज पर एसपी से गुहार लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव धनपुरा निवासी महीपाल शर्मा ने बताया कि वह सिंभावली चीनी मिल के सामने बाजार में स्थित एक एटीएम पर पहुंचा और वहां से नकदी निकालनी चाही। उससे मशीन नहीं चल पाई, तो वहां मौजूद एक युवक मदद के बहाने आगे आया और उसने उसका डेबिट कार्ड बदल दिया और कार्ड न चलने की बात कही। इसके बाद वह वहां से चला गया, थोड़ी देर बाद उसके खाते से दो लाख की धनराशि निकलने का मेसेज आया। बैंक से संदेश मिलने पर उसको संदेह हुआ और उसके पास मौजूद डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ पाया गया।
थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामलें की जांच की जा रही है।