एचपीडीए ने 16 आवासीय भूखंड 5.50 करोड़ में विक्रय किये:सचिव -कार्मिशियल काम्पलेक्स में दुकानों का पंजीकरण शुरू
हापुड़- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में आवासीय भूखंडों की नीलामी आयोजित की। जिसमें 16 आवासीय भूखंड करीब 5.50 करोड़ में विक्रय किये गये। आगामी माह में भी प्राधिकरण द्वारा आवासीय अनावासीय भूखंडों की नीलामी की जायेगी। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 16 आवासीय भूखंडों की नीलामी आयोजित की। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी 16 भूखंडों को करीब 5.50 करोड़ में विक्रय किये गये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आगामी दिसंबर माह में भी आवासीय व अनावासीय भूखंडों की नीलामी की जायेगी। जिसमें लोग संस्था नियमानुसार आवेदन कर सकते है। साथ ही नीलामी में लगाई जाने वाली संपत्तियों की सूची नीलामी से एक सप्ताह पूर्व प्राधिकरण की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। सचिव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कलेक्ट्रेट के निकट निर्माण कराये जाने वाले कार्मिशियल काम्पलेक्स में दुकान प्राप्त करने के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। जो आगामी 20 दिसंबर तक जारी रहेगा। लोगों द्वारा दुकानों का पंजीकरण कराने में रुचि दिखाई जा रही है।