एचपीडीए ने दुकानों के ऊपर अवैध रूप से बनें कमरों को किया सील ,मचा हड़कंप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने पिलखुवा में प्रदीप कुमार सिंह, सचिव एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में दिनेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी / सक्षम अधिकारी, एच०पी०डी०ए० के नेतृत्व में पुलिस बल पिलखुवा के सहयोग से निम्नानुसार एक प्रकरण में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।
सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि दीपक तोमर द्वारा रिलायंस रोड, ग्राम गालन्द पिलखुवा में निर्मित दुकानों के ऊपर 7 कमरों को सील किया गया।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी०के० जैन, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह व वीरेश राणा द प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
सचिव प्रदीप कुमार ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।