एचपीडीए की मिलीभगत से ग्रीन बेल्ट में हो रहे हैं अवैध निर्माण


-जिले में राष्टï्रीय राजमार्ग के दोनों और ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण की भरमार
हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखाते हुए लोगों द्वारा
राष्टï्रीय राजमार्ग के दोनों ओर 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट में अवैध
निर्माण धड़ल्ले से कराये जा रहे है। इसके  बावजूद भी प्राधिकरण द्वारा
अवैध निर्माण व निर्माण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं
ला रहा है।
       हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने
बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित विकास क्षेत्र में लागू हापुड़ महायोजना
2005,पिलखुवा महायोजना 2021 एवं गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट महायोजना 2021 में
दर्शित एवं एनसीआर प्लालिंग बोर्ड के नियमों के अनुसार महायोजना से बाहर
लेकिन प्राधिकरण अधिसूचित विकास क्षेत्र में स्थित राष्टï्रीय राजमार्ग
के दोनों ओर 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट में प्राधिकरण जोनिंग रेग्युलेशन
के नियमों के अधीन प्राधिकरण बोर्ड से दिये जाने वाली क्रियाओं की
मानचित्र स्वीकृति के बिना कोई निर्माण यूपी नगर योजना एवं विकास अधिकारी
1973 के विरुद्घ होगा,जिस पर प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की
कार्यवाही की जायेगी।
        उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट में निर्माण के उद्देश्य से किसी
प्रकार की भूमि का क्रय विक्रय से पूर्व प्राधिकरण नियमों की जानकारी व
निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति जरूरी है। ग्रीन बेल्ट
में बने अवैध निर्माण को प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जा
रहा है। एक वर्ष पूर्व भी प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट में बने अवैध
निर्माणों को ध्वस्त करने का कार्यवाही की थी।
     वहीं एचपीडीए के सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि
प्राधिकरण अधिकारियों ने ग्रीन बेल्ट में बने अवैध निर्माण को चिन्हित कर
लिया है। शीघ्र ही अभियान चलाकर हापुड़ बाईपास के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट
में बने अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version