एचपीडीए का कारनामा : आबादी को छुपाकर नक्शें में दर्शाया ग्रीन बेल्ट, भाकियू ने की प्राधिकरण उपाध्यक्ष से की ठीक करवानें की मांग

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

भाकियू अराजनैतिक ने शुक्रवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण पहुंच वीसी से मुलाकात की और प्राधिकरण अधिकारियों पर आबादी को छुपाकर नक्शें में ग्रीन बेल्ट को दर्शाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

भाकियू अराजनैतिक के नगराध्यक्ष वीर सिंह भाटी के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ से मिलें और ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम-अच्छेजा में हापुड-दिल्ली रोड के किनारे पर सैकड़ो वर्ष पुरानी आबादी को प्राधिकरण के अधिकारियो ने छिपाते हुए कार्यालय पर बैठकर आबादी के स्थान को खाली दर्शाकर नकशे में ग्रीन बेल्ट दर्शाकर किसानों के साथ छल किया है तथा उनका उत्पीडन कर ग्रीन बेल्ट के नाम का सहारा लेकर अधिकारियों तथा सरकार के प्रतिनिधियो को गुमराह करने का काम किया है जिसके बारे में संगठन के माध्यम से आन्दोलन किया जायेगा ।

उन्होंने वीसी से मौके की जांच कराकर नशे में छिपायी गई आबादी को ठीक कराने की मांग की और समाधान ना होनें पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Exit mobile version