एक ही रात में चोरों ने दुकानों को निशाना बनाकर की चोरी,मचा हड़कंप

एक ही रात में चोरों ने दुकानों को निशाना बनाकर की चोरी,मचा हड़कंप

हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर देर रात को अज्ञात चोरों ने मोबाइल, मेडिकल स्टोर व छोले चावल की तीन दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।

सुबह दुकान पहुंचे दुकान मालिकों को चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

गांव सपनावत निवासी आदित्य, शिव और शिवम ने बताया कि रविवार की रात को दुकानों का ताला
लगाकर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह दुकानों पर आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। शिवम ने बताया कि दुकान के अंदर जाकर देखा तो करीब चार हजार रुपये कीमत का लीड चार्जर व पांच मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे।

शिव ने बताया कि चोरों ने दो सिलेंडर और गल्ले का ताला तोड़ कर 1500 रुपये की नगदी चोरी कर ली। वहीं आदित्य ने बताया कि मेडिकल स्टोर से तेल शैंपू, दवाईयां और पांच हजार रुपये की नगदी को चोरी कर फरार हो गए थे। ग्रामीणों को चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

Exit mobile version