एकादशी पर सनातन धर्म सभा में 17 वां गीता जयंती यज्ञ का हुआ आयोजन

हापुड़। आज मोक्षदा एकादशी के दिन सनातन धर्म सभा हापुड़ में 17 वा गीता जयंती यज्ञ का आयोजन हुआ

आज के दिन शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि जो व्यक्ति मोक्षदा एकादशी का व्रत करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इस व्रत से बढ़कर मोक्ष देने वाला दूसरा कोई दूसरा व्रत नहीं है। मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखना, विधि-विधान से पूजा करना और पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है। इससे भगवान विष्णु का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। साथ ही जातक को कर्मों के बंधन से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद वह मोक्ष को प्राप्त होता है।
साथ में अशोक छारिया , रोहित गर्ग , संजय कृपाल , सुधीर अग्रवाल, दीपांशु गर्ग , अमित कृपाल गोयल , राजीव जिन्दल, सौरभ अग्रवाल CCTV, उमेश मित्तल , पुनीत गर्ग , प्रमोद गोयल, दीपांशु भारद्वाज, संजीव घी वाले , सुनील जैन , अमन गुप्ता , सौरभ अग्रवाल , राजीव गर्ग , विशाल अग्रवाल , नरेश जिन्दल , विपिन अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल , यश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version