एंबुलेंस में हुई महिला की डिलीवरी,स्वस्थ पुत्र को दिया जन्म
हापुड़। सिंभावली के गांव खगोई निवासी तरन्नुम को देर रात प्रसव पीड़ा होने पर 102 नंबर एंबुलेंस से सीएचसी लेकर जाया जा रहा था। रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने पर ईएमटी और आशा की सूझबूझ से महिला ने एंबुलेंस में ही बेटे को जन्म दिया लिया। है । चिकित्सकों के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
तरन्नुम पत्नी सरफराज को बुधवार करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा हुई थी। उन्होंने गांव की आशा रजनी से संपर्क कर 102 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर – पहुंच गई। रास्ते में महिला को अधिक प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई। एंबुलेंस को सड़क किनारे रोका गया और ईएमटी ने वहीं पर ही प्रसव करने का निर्णय लिया है।
ईएमटी शाहबाज खान, पायलट राजीव कुमार और आशा रजनी की सूझबूझ से महिला का एंबुलेंस में ही सफल प्रसव किया गया। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंभावली में भर्ती कराया है। एंबुलेंस प्रभारी अब्दुल कादिर ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।