हापुड़। जिलें के प्रमुख उघमी रहे व आईआईए के चैप्टर चेयरमैन शान्तुन सिंघल के पिता स्व: लोकेश सिंघल जी बिजली वालों की अरिष्टी (तेहरवीं) 28 जून को संपन्न होगी।
आईआईए के चैप्टर चेयरमैन शान्तुन सिंघल ने बताया कि
अत्यन्त दुःख के साथ उनके पिताजी श्री लौकेश कुमार सिंहल जी (पुत्र स्व० श्री रायजादा रामगोपाल सिंहल जी) का स्वर्गवास 17 जून को हो गया था। उनकी अरिष्टी (तेहरवीं) 28 जून, 2024 दिन शुक्रवार को मनोहर रिजेंसी में होनी निश्चित हुई है।