आरा मशीन के गोदाम की दीवार में कोमल कर चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी डीवीआर व सामान
हापुड़(अमित मुन्ना)। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चोरों ने एक आरा मशीन के गोदाम की दीवार में कोमल कर एक लाख का सामान व सीसीटीवी कैमरें का डीवीआर चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार हापुड़ गढ़ रोड स्थित एल एन पब्लिक स्कूल रोड पर एक आरा मशीन के गोदाम का है जहां चोरों ने दीवार में कोमल कर एक लाख का सामान व डीवीआर चोरी कर लिया और जाते समय कैमरा तोड़कर फरार हो गए।