आरपीएफ स्थापन दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन,प्रभारी नरेन्द्र स्टाफ में छिपी प्रतिभाओं को उबारनें में कर रहे हैं मदद

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आरपीएफ हापुड़ पोस्ट प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से मनुष्य में छिपी प्रतिभाओं का विकास होता हैं और उनका मनोबल ऊंचा रहता हैं।
प्रभारी यहां रेलवे स्टेशन परिसर में
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हापुड़ पर आरपीएफ के स्थापना दिवस सप्ताह के क्रम में आज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विषय क्या RPF को भी TTE स्टाफ की तरह टिकट चेकिंग का अधिकार हो और छोटे केसों में पुलिस की तरह जुर्माना रसीद मौके पर ही काटने की शक्ति दी जाए।
इसपर कांस्टेबल परशुराम ने सबसे अच्छा भाषण दिया जिसका सभी स्टाफ ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया गया ।

Exit mobile version