आरटीओ कार्यालय व गुरुकुल महाविद्यालय में यातायात कार्यशाला का आयोजन


हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह आरटीओ कार्यालय व ततारपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में यातायात कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें पीटीओ व ट्रैफिक पुलिस
द्वारा वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। साथ ही ट्रैफिक नियम तोडऩे पर
60 वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया।
  द्वितीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देेश्य को लेकर मेरठ रोड स्थित आरटीओ
कार्यालय व गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर में यातायात कार्यशाला का आयोजन.किया गया। जिसमें में पीटीओ मनोज गुप्ता,वरिष्ठ सहायक सतेंद्र.कुमार,वरिष्ठ सहायक विजय गुप्ता,एएसआई राकेश कुमार शर्मा,बिजेंद्र
पाठक,अमित कुमार,मनोज कुमार,विजय कुमार आदि ने छात्र छात्राओं व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।
    कार्यशाला में पीटीओ मनोज कुमार ने कहा कि हमें अपनी दैनिक जीवन में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट,कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने,ट्रिपल राइडिंग,ओवर स्पीड,शराब पीकर व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने से होने वाले नुकसान व घटना से भी अवगत कराया गया। कार्यशाला में सभी को अपने जीवन में यातायात के नियमों का पालन करने शपथ दिलाई।
     एएसआई राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रचलित अभियान के अंतर्गत ध्वनि प्रदूषण,प्रेशर हॉर्न,मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों व यातायात
नियम तोडऩे वाले 60 वाहनों चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालक से 10 हजार का जुर्माना वसूल किया जायेगा।

Exit mobile version