आपत्तिजनक हालत में मिली नाबालिग छात्रा,शर्म से फांसी लगाकर दी जान, कोचिंग सेंटर संचालक के विरुद्ध दी तहरीर

 

हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा ने शुक्रवार की देर शाम अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में छात्रा के कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही कोचिंग सेंटर संचालक के परिजनों का आरोप है कि निर्दोष को मामले में फंसाया जा रहा है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की पुत्री पढ़ाई करने के लिए गांव हरसिंगपुर के दीपक के कोचिंग सेंटर में आती थी। शुक्रवार दोपहर को वह कोचिंग सेंटर गई थी। जहां से वह दो युवकों के साथ चली गई। दोनों युवक युवती को हरसिंगपुर-शाब्दीपुर स्थित एक ईंख के खेत में ले गए। इस दौरान आसपास काम कर रहे कुछ मजदूरों ने युवती व दोनों युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मजदूरों ने युवकों की धुनाई कर दी और दोनों को छोड़ दिया। दोनों युवक गांव नान के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए युवकों व छात्रा से मोबाइल नंबर पता कर मजदूरों ने उनके माता पिता को सूचना दी। मामले की जानकारी पर युवकों व युवती के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर घर लौट गए। घर जाकर घटना से शर्मसार हुई छात्रा ने एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है। बाद में छात्रा के परिवार वाले थाने पहुंचे और कोचिंग सेंटर के अध्यापक समेत कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगा तहरीर दी। मामले में पुलिस ने दीपक व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version