आतंकवाद व हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं -एसपी दीपक भूकर
हापुड़(अमित मुन्ना)। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि देश में आंतकवाद व हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं। आंतकवादियों व दंगाईयों का मुंहतोड़ जबाब देनें में हमारी फोर्स सक्षम हैं। एसपी यहां संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस कर्मियों को आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करने और मानव जाति के सभी वर्गों के बीच सामाजिक सदभाव तथा सूझ बूझ कायम करने व राष्ट्र की एकता ,अखण्डता व सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गई ।