आंधी से ठप हुए छह बिजलीघर
ख़बर सुनें
आंधी से ठप हुए छह बिजलीघर
हापुड़। मंगलवार रात में आई तेज आंधी से हापुड़ डिवीजन के आधा दर्जन बिजलीघर ठप हो गए। दर्जनों स्थानों पर विद्युत लाइनें टूट गई, ऐसे में रातभर देहात अंचल में ब्लैक आउट रहा। शहरी क्षेत्र में भी काफी देर तक आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में लोगों को रातभर गर्मी, मच्छरों के प्रकोप से परेशान होना पड़ा। बुधवार दोपहर तक आपूर्ति सामान्य हो सकी।
हापुड़ डिवीजन के 14 बिजलीघरों से शहर, देहात अंचल को आपूर्ति दी जाती है। मंगलवार रात तेज आंधी ने बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया। तेज हवाओं के कारण दर्जनों स्थानों पर हाईटेंशन लाइनों के तार टूट गए। इसके कारण देहात क्षेत्र के जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, धीरखेड़ा औद्योगिक, उपैड़ा, कैली, किल्होड़ा बिजलीघर रातभर ठप रहे।
इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी इंसुलेटरों में फाल्ट से कई मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही। रात में गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन निकलने पर भी आपूर्ति बहाल नहीं होने पर उन्होंने बिजलीघरों को फोन लगाया। जहां से लाइन में ब्रेक होने की बात कही गई।
निगम कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर तक सभी बिजलीघरों की आपूर्ति बहाल की, इसके बाद लोगों को राहत मिल सकी।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि आंधी के कारण विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी। जिन्हें दुरुस्त करा, प्रभावित बिजलीघरों को चालू करा दिया गया है।
आंधी से ठप हुए छह बिजलीघर
हापुड़। मंगलवार रात में आई तेज आंधी से हापुड़ डिवीजन के आधा दर्जन बिजलीघर ठप हो गए। दर्जनों स्थानों पर विद्युत लाइनें टूट गई, ऐसे में रातभर देहात अंचल में ब्लैक आउट रहा। शहरी क्षेत्र में भी काफी देर तक आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में लोगों को रातभर गर्मी, मच्छरों के प्रकोप से परेशान होना पड़ा। बुधवार दोपहर तक आपूर्ति सामान्य हो सकी।
हापुड़ डिवीजन के 14 बिजलीघरों से शहर, देहात अंचल को आपूर्ति दी जाती है। मंगलवार रात तेज आंधी ने बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया। तेज हवाओं के कारण दर्जनों स्थानों पर हाईटेंशन लाइनों के तार टूट गए। इसके कारण देहात क्षेत्र के जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, धीरखेड़ा औद्योगिक, उपैड़ा, कैली, किल्होड़ा बिजलीघर रातभर ठप रहे।
इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी इंसुलेटरों में फाल्ट से कई मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही। रात में गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन निकलने पर भी आपूर्ति बहाल नहीं होने पर उन्होंने बिजलीघरों को फोन लगाया। जहां से लाइन में ब्रेक होने की बात कही गई।
निगम कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर तक सभी बिजलीघरों की आपूर्ति बहाल की, इसके बाद लोगों को राहत मिल सकी।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि आंधी के कारण विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी। जिन्हें दुरुस्त करा, प्रभावित बिजलीघरों को चालू करा दिया गया है।
5 Comments