अवैध निर्माण की सूचना पर वीसी पहुंचे मौके पर, करवाया सील,मचा हड़कंप

हापुड़। हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने गढ़ गेट पुलिस चौकी के पास अवैध निर्माण की सूचना पर स्वयं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध निर्माण पाया गया। इसपर उपाध्यक्ष ने टीम को सिलिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

नगर के गढ़ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में मीट की दुकान के पीछे हाजी दानिश एवं हाजी बदरू द्वारा अवैध निर्माण की हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष नितिन गौड से शिकायत की थी। शिकायत पर उपाध्यक्ष ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध निर्माण होते. पाया गया। जिसपर प्राधिकरण की टीम ने अनाधिकृत निर्माण पर सिलिंग की कार्यवाही की ।

उपाध्यक्ष नितिन गौड ने कहा कि हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण व अनाधिकृत कालोनी को किसी भी दशा में विकसित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि
प्राधिकरण से नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद ही भवन निर्माण करें।

Exit mobile version