अयोध्या में युवती से रेप व हत्या कांड़ में न्याय दिलवानें के लिए निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

अयोध्या में युवती से रेप व हत्या कांड़ में न्याय दिलवानें के लिए निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

अयोध्या में युवती रेप व हत्या कांड़ में न्याय दिलवानें के लिए नगर में कैंडल मार्च निकालकर
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और दोषी को फांसी की सजा की मांग की।

महिला जागृति फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने देर रात नगर में डाक्टर अम्बेडकर प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर अयोध्या में युवती से रेप व हत्या कांड़ में रोष व्यक्त किया।

राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अयोध्या में 31 जनवरी को आरोपी दिग्विजय सिंह, विजय साहू एवं हरिराम कोरी ने युवती से सामूहिक बलात्कार कर दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतार दिया है।इस मामले में शासन सीबीआई से जांच कर कर अपराधियों को पकड़ कर फांसी की सजा दे, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

संस्थान की अध्यक्ष गीता पैट्रिक
ने कहा कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिलाई जाए । ताकि परिवार को आर्थिक रूप से परेशान ना होना पड़े।

इस मौके पर थॉमस पैदिक खनी देवी , रजन रानी , अजब सिंह, राजुद्दीन गादरे, प्रमोदकुमार , नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version