हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें में हार्टअटैक से हुई एक शिक्षक की मौत को लेकर शिक्षक संगठनों ने अनोखी पहल करते हुए उनकी याद में रक्तदान कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली ब्लाक के गांव मुक्तेश्वरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के सिंभावली ब्लाक कोषाध्यक्ष राजीव सैनी का जुलाई माह में हार्ट अटैक होनें से निधन हो गया था।
हापुड़ के शिक्षक संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को उनकी स्मृति में देव नंदिनी हास्पिटल मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 47 शिक्षकों ने रक्तदान कर राजीव सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर राशिद हुसैन, अरुण हूण ,नासिर ,योगैश ,अशोक, विजय त्यागी ,मोहर सिंह, नीरज चौधरी ,हर्ष ,अनिता, मुन्नालाल अजय गौतम ,संजीत ,प्रीति, राजबाला, यामीन, किश्वर, मुकेश सुनील, सुशील, सतेन्द्र ,प्रवेश, मुकेश, अंशु ,लियाकत ,उमेश, आनंद सैनी आदि ने रक्तदान किया।