हापुड़ सीट से बसपा प्रत्याशी मनीष मोनू सहित सभी बसपा प्रत्याशियों को जीताकर बहन मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें -सांसद कुंवर दानिश अली
हापुड़(अमित मुन्ना)।
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि बसपा कार्यकत्ता हापुड़ सीट से बसपा प्रत्याशी मनीष मोनू सहित सभी बसपा प्रत्याशियों को जीताकर बहन मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें।
सांसद दानिश यहां बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित सरकार बनाने हेतु सुरक्षित विधानसभा सीटों की मंडल स्तरीय जनसभा, हापुड़ के राम लीला मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जिसमें सांसद राज्य सभा सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि थे।
कुंवर दानिश अली ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार गुंडों की सरकार है इस सरकार में ना तो महिलाएं सुरक्षित है ना तो बच्चे सुरक्षित है उत्तर प्रदेश में बलत्कार की घटनाएँ आम हो गई। इस सरकार ने देश को उद्योगपतियों के हाथों में दे दीया देश को बेच दिया है।
उन्होंने बहन कुमारी मायावती की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बहन जी की सरकार में किसानों के गन्ना किसानों के सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य दिया गया लेकिन आज के मौजूदा सरकार आज किसानों की गन्ने की बकाया राशि भी नहीं दे रही है। चुनावी भाषणों में लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के उनका गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर देने का वादा किया था लेकिन आज आज तक उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया राशि नहीं दी।
बहन जी के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों को अपने ध्यान में रखते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।
6 Comments