हापुड़ का रेलवें पार्क 7 जून से प्रातः पाली में आम जनता के लिए खोला जायेगा-गुड़ मार्निंग ग् रुप
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप की एक आपातकालीन मीटिंग में निर्णय लिया गया कि रेलवे पार्क को दिन सोमवार, दिनांक 7 जून से सुबह की पहली पाली में नगर वासियों के लिए खोल दिया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया पिछले काफी समय से करोना संक्रमण के चलते रेलवे पार्क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था जिसके चलते नगर वासियों को सुबह योग व घूमने में काफी परेशानी हो रही थी अब करोना महामारी कम होने से रेलवे पार्क को कुछ शर्तों के अनुसार केवल सुबह की पहली पाली में ही खोला जाएगा ।
संस्था के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट ने बताया कि काफी समय से पार्क बंद होने से पेड़ पौधे,घास व झाड़ियां अधिक मात्रा में बढ़ गए थे जिनको संस्था के सभी सहयोगियों ने युद्ध स्तर पर श्रमदान करके पार्क को आम जनता के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है ।
नगर वासियों से अपील की गई है कि वे पार्क में घूमते समय मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ।
रेलवे पार्क में श्रमदान करने वालों में श्यामसुंदर गर्ग,विनोद कंसल, निमेष सिंघल,गौरव गोयल (कोषाध्यक्ष), संजीव शर्मा, केसरी सिंह त्यागी,नितिन मनचंदा,पवन गेरा,बॉबी भाई, रोमी सूरी, टीनू चावला, अनिल कक्कड़, नीटे भाई, मोहन चुग, विपिन गौतम,गुप्ता जी बैंक वाले आदि शामिल थे।
7 Comments