हापुड़ में लगा श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले बाबा का भव्य दरबार,जज से लेकर कोतवाल तक ने लगाई हाजिरी, किया सम्मानित
हापुड़। हापुड़ में श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले बाबा का रविवार को
अग्रसेन भवन में गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में दरबार लगाया गया, जहां अपर जिला जज ,एएसपी ,कोतवाल ने दरबार में पहुंच बाबा के चरणों में शीश झुकाकर आर्शीवाद लिया । गुरूदेव ने सभी का सम्मान किया।
गुरुदेव सुशांत तोमर ने कहा कि समाज में मिलजुल कर रहे सबसे पहले दूसरों के बारे में सोचें उसके बाद अपने बारे में यही परमार्थ है यही सनातन धर्म की धारणा है ।
उन्होंने कहा कि मनुष्य प्राणियों की दीन दुखियों की हर प्रकार से मदद सहायता करें। एक दिन संसार से सबको जाना है इसलिए जाने से पहले कुछ ऐसा कर जाएं कि मोक्ष का रास्ता खुल जाए और वह रास्ता है परमार्थ ..
भजन गायकों में पवन शर्मा जैन जितेंद्र मनोज सुमित वेद सतीश राजकुमार विवेक आदि ने भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । इसके अलावा प्रदेश के अनेक जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी भक्तजन दरबार में सम्मिलित होने हर बार की भांति विशाल समूह उपस्थित रहे ।
इस मौकें पर सुंदरलाल बालकिशन किशनचंद सुशील मोनू केशव बबलू राजूमंत्री राजा निशित शिवा बाबू सुशीला देवी सार्थक मुन्नी देवी सुदेश निशा कामिनी मनोज अन्नू सुमन वैभव शिवम सत्तू विक्की निशांत कृष्णा आशा नीलम आदि भक्तजन सम्मिलित हुए दरबार के पश्चात भोजन प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन करके बाबा के भक्तों ने आनंद प्राप्त किया।
9 Comments