fbpx
ATMS College of Education
News

सरकार देगी दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता,ऐसे करें आवेदन

हापुड़। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उoप्र लखनऊ के द्वारा राज्य निधि मद से दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।

राज्य निधि से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश दिनांक 14 सितम्बर 2021 में दिव्यांगजन के हितार्थ निम्न 04 प्रकार के वित्तीय सहायता प्रदान किये -जाने का प्राविधान है –

  1. उ०प्र० के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना।
  2. उ0प्र0 के दिव्यांगजन जिनका खेल / ललित कला / संगीत / नृत्य / फिल्म / थियेटर / साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हों, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना |
  3. दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बॅच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Instrument) क्रय हेतु वित्तीय सहायता ।
  4. उ0प्र0 के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा-कैंसर थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया.

बहुस्केलोरीसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता ।

उपरोक्त के संदर्भ में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, हापुड विकास भवन कमरा नं0 15 में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी हेतु मोबाइल न० 8909328694 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page