संक्रमण रोकने के उपायों की आज सीएम योगी करेंगे समीक्षा
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बृहस्पतिवार को 1129 लोग संक्रमित पाए गए जबकि, चार लोगों की मौत हो गई। मरीजों में कई शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी भी शामिल हैं। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कोविड अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
जिले में जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसके मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बेहद कम है। बृहस्पतिवार को 152 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसे देखते जांच का दायरा बढ़ाया गया है। हालांकि इसी के अनुपात में मरीज भी बढ़े हैं। बेली और एसआरएन कोरोना मरीजों से फुल हो चुके हैं। रेलवे अस्पताल भी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कराया जा रहा है। इसके अलावा कालिंदीपुरम स्थित पीएम आवास को भी आरक्षित करने की तैयारी चल रही है।
इधर, मुख्यमंत्री के आगमन का देर रात तक कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ था, लेकिन समीक्षा बैठक दिन में 12.30 बजे प्रस्तावित है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान वह भी मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए अफसर देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे। कलक्ट्रेट में दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। इसमें प्रशासन के अलावा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे।
11 Comments