श्री सनातन धर्म सभा के वार्षिकोत्सव श्री राम कथा आयोजित,जब असुरो का अत्याचार बढ़ गया तब श्री राम का जन्म हुआ -कार्तिक गोस्वामी जी महाराज
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री सनातन धर्म सभा (पंजी०), हापुड़ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कोठी गेट स्थित सभा भवन में श्री राम कथा के तीसरे दिन पूज्य कार्तिक गोस्वामी जी महाराज (श्री राधारमण मन्दिर, वृन्दावन से) द्वारा राम कथा का प्रारम्भ करते हुए श्री राम जन्म का विस्तार से वर्णन किया बताया कि जब असुरो का अत्याचार बढ़ गया तब श्री राम का जन्म हुआ उनके द्वारा लीला रचकर असुरो का संहार किया। महाराज जी द्वारा राम जन्म का वर्णन किया जिस समय श्री राम का जन्म हुआ तब उपस्थित जनमानस ने खड़े होकर उल्लास के साथ नृत्य करने लगे तथा खुशिया मनाई गई। उपस्थित श्रोताओ द्वारा मन्त्रमुग्ध होकर कथा का रसस्वादन किया गया। मुख्य यजमान रोहित गर्ग, पत्नी पारूल गर्ग व विभोर अग्रवाल (लोन्जर बैटरी वाले) रहे।
इस अवसर पर रोहित गर्ग, अशोक छारिया, राजीव जिन्दल, विनोद कुमार गुप्ता, संजीव कृष्णा, पुरषोत्तम शरण (चौबे जी), राजेश अग्रवाल, पुनीत गर्ग, दीपांशु गर्ग, अभिषेक जैन, अमित गोयल (मोनू बालाजी), अतुल आजाद, अरविन्द कुमार, संजीव आड़ वाले, , ओमप्रकाश सिंहल, नलिन बंसल, रविन्द्र गुप्ता, संजीव जैन, राकेश कुमार महेश, विपिन अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, आदि का सहयोग रहा।