शहीद परिवार के सदस्यों को दी आर्थिक मदद,सभी को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए-नरेन्द्र अग्रवाल
हापुड़़। जनपद के पिलखुवा के एक गांव निवासी शहीद हुए सैनिक को
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के आवाहन पर प्रमुख उघोगपति व समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने आर्थिक मदद देते हुए लोगों से भी शहीदों के परिजनों की मदद का आवाहन किया।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारी के. पी . सिंह ने बताया कि पिलखुवा के गांव कन्दौला में एक शहीद सैनिक की विधवा पत्नी के पुत्र का एक्सीडेंट होने के कारण दोनों पैरों से चलने में असमर्थ है और तीन साल से बिस्तर पर है और आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं।
उनके आवाहन पर प्रमुख उघोगपति व समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने परिवार को आर्थिक मदद दी हैं। नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश के सैनिक अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश को अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं , उनके परिजनों की दयनीय दशा को देखकर मन व्याकुल और बहुत ही दुख की अनुभूति करता है । सभी को ऐसे परिवारों की मदद करनी चाहिए।
इस मौकें पर समाजसेवी अलका निम , के. पी. सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।
3 Comments