शनिदेव मंदिर से शनिदेव की मूर्ति चोरी,जंगल में मिली खंडित मूर्ति
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/11/20211106_120700.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चोरों ने शनिवार को शनिदेव मंदिर में घुसकर शनिदेव की मूर्ति और घंटा चोरी कर लिया। जो थोड़ी दूर जंगल में खंडित मूर्ति ग्रामीणों ने बरामद की। प्रशासन जनता के सहयोग से मंदिर में नयी मूर्ति स्थापित करवा रहे हैं।
थाना बहादुरगढ़ के गांव भदस्याना में शनि देव मंदिर में हैं,जहां देर रात चोरों ने मंदिर में घुसकर शनिदेव की मूर्ति व घंटा चोरी हो गया।
सुबह जब श्रद्धालु पूजा करनें मंदिर में पहुंचे, तो मूर्ति गायब देख गुस्से में भर गए। मूर्ति चोरी होनें की सूचना पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई और सभी मूर्ति ढूंढने लगें। ग्रामीणों व पुलि ने को कुछ ही दूरी पर रास्ते में ही खंडित मूर्ति को बरामद कर लिया और नयी मूर्ति स्थापित करना शुरू कर दिया।
10 Comments