वीकएन्ड लॉकडाउन में छूट को लेकर
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मण्डल ने दिया डीएम को दिया ज्ञापन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
त्यौहारों के मद्देनजर हापुड़ के व्यापारियों ने मंगलवार को
वीकएन्ड लॉकडाउन में छूट को लेकर
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में डीएम को ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि
कोराना 19 की दूसरी लहर के समय शासन द्वारा जारी वीकऐन्ड लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसका हापुड प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का व्यापारियों द्वारा पूर्णतः पालन किया जा रहा है। अब जबकि कोरोना की दूसरी पूर्णतया समाप्त प्राय हो चुकी है, तो साप्ताहिक लॉकडाउन को हटाये जाने की आवश्यकता है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां पूर्ण रूप से चालू रह सकें।
उन्होंने कहा कि आगामी रविवार 21 अगस्त को भाई-बहनों का एक बड़ा पर्व रक्षाबन्धन आ रहा है। यदि किसी कारणवश साप्ताहिक लॉकडाउन नहीं हटाया जा सकता तो इस पर्व की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार व रविवार को माँ, बहिन, बेटियों के जरूरत से सम्बन्धित व्यापारिक प्रतिष्ठान जैसे रेडिमेड गारमेन्ट, सौन्दर्य प्रशासन व मिठाई आदिकी दुकानों को खोलने की मांग की।
इस मौकें पर ललित कुमार छावनी वाले, टुक्कीराम राम गर्ग, अजय सुंदर नारायण सिंह त्यागी , नीटू मनीष गर्ग , अतुल अग्रवाल, सोनू बंसल, अरविंद शर्मा, अतुल दादरी वाले, संजय अग्रवाल व्यापारी नेता एवं अमित टोनी शर्मा,राजीव गर्ग,अनुज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
7 Comments