लोगों को नहीं करना होगा इंतेज़ार, एक साल में बदलूंगी सूरत ए हाल-कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह
हापुड़। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने आज चुनावी चौपाल के मंच पर जबरदस्त तरीके से पिछली व्यवस्था के भ्रस्टाचार की पोल खोल कर रख दी।
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखने वाली मानवी सिंह ने 1 साल में, सभी अधूरे कामों जैसे, पेय जल, सीवर सफाई, जाम से मुक्ति, पार्किंग की व्यवस्था, इत्यादि को पूरा करने का वादा किया। 10 साल से वसूले जा रहे अतिरिक्त गृह करों को वापस करना व नई डिजिटल तकनीक का उपयोग करके सफाई से लेकर सभी मूलभूत जरूरतों को लोगों तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
अपने ओजश्वी भाषण के दौरान उन्होंने जब बताया कि वो शिक्षित होने के नाते अपने दायित्वों को अधिक निपुण तरीके से हल करेंगी। उनके इस बयान पर खूब तालियां बजीं।
जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने प्रकाश नगर वार्ड नं 31, श्री नगर वार्ड नं 34, अलीनगर वार्ड नं 24, इत्यादि में आम जनमानस के बीच वोट की अपील की और अपनी विकास नीति को साझा किया।
जनसम्पर्क में कई दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की जिनमें से कुछ खास थे- शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी, शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी, शहर महासचिव भरत लाल शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र का कश्यप, अंकुर अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव विक्की शर्मा, सेवादल जिला संगठक अंकित शर्मा, सेवादल प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल शर्मा
4 Comments