राधा रानी की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी करने वाले को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार, मूर्ति बरामद

राधा रानी की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी करने वाले को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार, मूर्ति बरामद
हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने देर रात राधा रानी की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद की, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात को साइलो द्वितीय चौकी प्रभारी जसवंत सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि मोपेड सवार दो बदमाश अष्टधातु की बनी राधा रानी और लड्डू गोपाल की मूर्ति बेचने के लिए असौड़ा गौशाला से होकर मेरठ की तरफ जाने वाले है।
सूचना के आधार पर गौशाला के पास वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। मोपेड सवार को रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के निराश्रय सेवा समिति निवासी अभय उर्फ लुक्का को गोली लग गई। जिसको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश अभय उर्फ लुक्का ने बताया कि गांव असौड़ा स्थित मंदिर वालों के मंदिर में रविवार की दोपहर को अष्टधातु से बनी राधा रानी की मूर्ति और लड्डू गोपाल की मूर्ति को चोरी किया था।