हापुड़। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन /चुनाव रविवार को जिम खाना क्लब में संपन्न हुआ। इसमें डीपी पालीवाल को अध्यक्ष चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक प्रदीप त्यागी, चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा व मुकेश शर्मा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।
जिसमें सत्यपाल सिंह को संरक्षक, मुकेश शर्मा को जिला मंत्री, मनीष चंदेला को संप्रेक्षक चुना गया। इस मौके पर नीरज सैनी, जीपी गौतम, अनुज त्यागी, भूपेंद्र शर्मा मौजदू रहे।
5 Comments