fbpx
BabugarhHapurNewsUttar Pradesh

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनावों का ऐलान, 4 और 11 मई को होगी वोटिंग, 13 मई को मतगणना

आदर्श चुनाव आचार संहिता जिले में लागू हो गई है। जिले में दूसरे चरण में चुनाव होगा। इसके लिए 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने राजनीतिक दलों के होर्डिंग और पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है। इधर, संभावित उम्मीदवारों ने टिकट के लिए भागदौड़ भी तेज कर दी है।

जिले में चार निकायों में चुनाव होगा। इसमें हापुड़, पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत है। चाराें स्थानों पर अध्यक्ष के अलावा 101 सभासदों के लिए भी मतदान होगा। चारों निकायों में मतदाताओं की संख्या से संबंधित कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद 347377 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार 36408 मतदाता बढ़ गए हैं। रविवार देर शाम को जैसे ही आचार संहिता लागू हुई तो प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीमों ने गश्त बढ़ा दी। निकायों में सभी मुख्य मार्गों से पोस्टर-बैनर हटाने का काम देर रात तक चलता रहा, लेकिन गली-मोहल्लों में लगे पोस्टर-बैनर नहीं हट सके।

दूसरे चरण के लिए इस प्रकार रहेगा चुनाव कार्यक्रम
तारीख कार्यक्रम
16 अप्रैल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी
17 से 24 अप्रैल नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की अंतिम दिनांक व समय ( प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक)
25 अप्रैल अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच ( सुबह 11 से कार्य समाप्ति तक)
27 अप्रैल अप्रैल नाम वापसी ( सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक)
28 अप्रैल अप्रैल चुनाव चिह्न आवंटन
11 मई सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान
13 मई मई मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू
जिले की पालिकाओं में मतदाताओं की संख्या
निकाय वार्ड पुरुष महिला कुल योग
बाबूगढ़ 10 2509 2301 4810
पिलखुवा 25 40025 36590 40991
गढ़मुक्तेश्वर 25 21573 19418 40991
हापुड़ 41 117894 107067 224961

नौ लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी – नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी पैसों का दम नहीं दिखा पाएंगे। प्रत्याशियों पर लगाम लगाने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध रहेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिकतम नौ लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी सिर्फ ढ़ाई रुपये ही खर्च कर सकेंगे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page