राजमहल बैंकट हाल(चैम्बर) में शार्टसर्किट से लगी भंयकर आग, सिलेंडर फटा, कोई जनहानि नही, स्थिति कन्ट्रोल में-एएसपी

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के चंड़ी रोड़ स्थित दी चैम्बर ऑफ कॉमर्स परिसर स्थित राजमहल बैंकट हाल में एक विवाह समारोह के दौरान किचन में शार्ट सर्किट और गैंस लीकेज के कारण भंयकर आग लग गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।आग इतनी भंयकर थी कि दूसरी मंजिल पर किचन पूरी तरह जलकर खाक हो गई और लेंटर भी फट गया।
जानकारी के अनुसार चंड़ी रोड़ स्थित राजमहल बैंकट हाल में आज एक विवाह समारोह था। बैंकट हाल की दूसरी मंजिल पर खानें का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय पावभाजी के स्टाल पर सिलेंडर लीकेज हुआ और शार्ट सर्किट होनें से आग लग गई। आग लगते ही खाना खा रहे लोगों व कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलतें ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौकें पर पहुंच आग पर काबू पाया।
मौकें पर पहुंचे एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया हैं। कोई जनहानि नही हुई है। मामल़े की जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version