प्लाट ना बेचनें पर वकील ने लगाया पड़ोसन सहित पांच लोगों पर जान से मानें की धमकी देनें का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़।
थाना हापुड़ नगर में हापुड़ के एक अधिवक्ता ने पड़ोस के
रहने वाले पांच लोगों पर प्लाट न बेचने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

हापुड़ बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता व लज्जा पुरी निवासी हिमांशु राज सिहं ने बताया है कि उसकी पत्नी राजुल रानी बाबा सन्त साहिब मिशन स्कूल, पीरनगर सूदना जिला हापुड का संचालन करती है। उसका 270 वर्ग गज का प्लाट है। प्लाट के पड़ोस में रहने वाले निखिल, नीतीश कुमार , निकसन व कुन्ता आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। जिन पर अनेक आपराधिक मुकदमें चले आ रहे हैं। आरोपी उस पर प्लाट को उन्हें बेचने का दवाब बनाते आ रहे हैं। उसके द्वारा इन्कार करने पर प्लाट की चार दीवारी की ईंटों को उखाड़कर चोरी करके अपने घरों में ले गये सूचना मिलने पर जब आरोपियों से ऐसा करने का कारण पूछा तो इन सभी ने उन्हें प्लाट न बेचने पर भुगत लेने की धमकी दी। अब पीड़ित फोन करके लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version