मेडिकल स्टोर संचालकों ने वितरित किए तिरंगें ,हर घर फहराएं तिरंगा -विकास गर्ग


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

देश स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव पर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। मेडिकल स्टोर कर्मचारियों ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक दुकान व घर पर तिरंगा फहराना की अपील की।

हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विकास गर्ग ने बताया कि हम सभी इस स्वतन्त्रता दिवस पर तिरंगा के शान व सम्मान में घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प लेते है। हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में दिनेश त्यागी (अध्यक्ष), विनीत जिंदल, संजय अग्रवाल, संजय त्यागी, साधु सिंह, अनिल अग्रवाल, अमित गोयल, अजय सोढ़ा,अरुण गोयल, रजत साहनी, सुशील शर्मा, हरीश मित्तल, मोहन सेठी, विपिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, दीपक त्यागी, राजीव डंग, रजत साहनी, अजय सचदेवा, गौरव गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, राजीव डंग, संजय त्यागी, अजय सचदेवा, लईक अहमद, अमित शर्मा, अनिल रुहेला, राजीव ग्रोवर, बॉबी त्यागी, कुलदीप कुमार, सचिन बंसल, योगेंद्र सिंह, निखिल अग्रवाल, इकबाल सिंह, साहिल सेठी, नौशाद अंसारी,

आदि केमिस्ट उपस्थित रहे।

Exit mobile version