मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत बछलौता का किया निरीक्षण
हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बछलौता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक तकनीकी मानकों को ध्यान में रखते हुए करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह शीत लहर और कड़ाके की सर्दी के बावजूद मुख्य विकास अधिकारी बछलौता ग्राम पंचायत में निरीक्षण के लिए जा पहुंची। नाली और डब्ल्यू एस पी का कार्य देखा। कार्य अभी निर्माणाधीन मिला। उन्होंने निर्माण में तकनीकी मानकों का ध्यान रखने की हिदायत दी। मुख्य विकास अधिकारी चाहती हैं कि जो कार्य ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए हो रहे हैं वह टिकाऊ व सुरक्षित हों। ग्राम पंचायत में बनने वाले आर आर सी सेंटर व अन्य कार्यों की में तेजी लाने को कहा। जिले के 43 ग्रामों को ओ डी एफ प्लस बनाने के लिए चयन गया है। उसमे से एक हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बछलौता भी है। उन्होंने कहा कि ओ डी एफ प्लस शासन की प्रथम प्राथमिकता वाला कार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। निरीक्षण के समय मौके पर खंड विकास अधिकारी हापुड़, सहायक विकास अधिकारी पंचायत हापुड़, ग्राम पंचायत सचिव और जे ई मौजूद रहे।
9 Comments