NewsSimbhaoliUttar Pradesh
मानसिक रूप से कमजोर 6 वर्षीय किशोरी हुई लापता
![मानसिक रूप से कमजोर 6 वर्षीय किशोरी हुई लापता](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/22-22-jpg.webp?fit=734%2C427&ssl=1)
सिंभावली। गांव रतुपुरा निवासी हंसार ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है, जिसने बताया कि उसकी बेटी शिफा की उम्र करीब 6 साल है जो मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ ही मूक-बधिर भी है।
बृहस्पतिवार की शाम शिफा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। जो काफी देर तक भी घर नहीं पहुंची। पीडि़त ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी मनु चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई है।
4 Comments