News
महिला तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार
हापुड़।
देहात थाना पुलिस ने जरौठी रोड से चरस बेचते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 214 ग्राम चरस बरामद की है।
देहात थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम की रहने वाली बबीता है। मंगलवार को पुलिस टीम देवनंदिनी पुल के नीचे चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला जरौठी रोड पर चरस की बिक्री कर रही है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से महिला को दबोच लिया। उसके पास से चरस बरामद कर ली गई है।
——–